चंदला विधानसभा क्षेत्र चंदला अंतर्गत सरबई से तीन किमी दूर ग्राम महोईखुर्द में समाजसेवी राजकिशोर पटेल ने ग्राम के अनाथ व्यक्ति सिपाहीलाल शर्मा की मृत्यु के बाद हिन्दू रीति-रिवाज से संपूर्ण क्रिया-कर्म कर त्रयोदशी श्राद्ध संपन्न कराया। इस दौरान कन्या व ब्राह्मण भोज भी कराया गया। इस सराहनीय कार्य को लेकर गांव में चर्चा रही और ग्रामीणों ने मिलकर सहयोग किया।