रुदौली: शादी के तीसरे दिन दुल्हन ससुराल से लापता, मचा हड़कंप, रुदौली कोतवाली के हयात नगर में पुलिस खंगाल रही CCTV
खबर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज चौकी के हयात नगर की है, जहां पर रहने वाले रामतेज के लड़के मोहित शर्मा की शादी बीते दिन 25 नवंबर को जिले के ही मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, शादी के मात्र तीसरे दिन ही दुल्हन बिना बताए ससुराल से गायब हो गई, परिजनों के मुताबिक रात के समय परिवार सो रहा था, पुलिस जांच में जुटी है।