बिशुनपुर: बिशुनपुर में 'नहाए खाए' के साथ आस्था के महापर्व की शुरुआत
बिशुनपुर प्रखंड में आस्था,श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में आरंभ हो गया।बिशुनपुर, बनारी रेहेलदाग,जोरी,।हकजंग सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष व्रत की तैयारियों में जुट गए।व्रतियों ने नदी, तालाब और नालों में स्नान कर विधिवत रूप पूजा अर्चना की।