इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि सोमवार को उसकी पत्नी तीन वर्षीय बेटा को लेकर घर से पूजा करने के बहाने से सुबह 11 बजे मंदिर गई थी। मंदिर से ही थाना सासनी के गांव नया नगला निवासी राजकुमार बहला-फुसला करके ले गया। जाते समय अलमारी से मंगलसूत्र, सोने की जंजीर, एक अंगूठी, पायजेब, कान के टॉक्स नकद तीस हजार रुपए भी साथ ले गई।