बेहट थाना क्षेत्र में की गई सघन चेकिंग के दौरान ओवरलोड खनिज से लदे पांच वाहन पकड़े गए - इतना ही नहीं-बिना रॉयल्टी खनिज का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया- सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए संबंधित विभागों को रिपोर्ट भेजी जा रही है -