हजारीबाग जिले के चरही में राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय अनिस साह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-22 को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लगभग तीन किलोमीटर तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा, लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया। पीड़ित परिवार को तत्काल दस हजार रुपये की सहायता दी गई।