अररिया से सुपौल तक निर्माणाधीन बड़ी रेल लाइन का कार्य रानीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पहुँसरा के वार्ड संख्या-14 से होकर गुजर रहा है। इसी क्रम में रेलवे पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर था। बुधवार को पुल निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा सेंट्रिंग लगाकर उस पर सरिया बांधा गया और ढलाई का कार्य शुरू किया गया। इसी बीच अचानक पूरी सेंट्रिंग धराशायी।