टिकुरिया टोला में छोटे भाई ने पलटा बड़े भाई का ठेला, मारपीट में घायल का पुलिस ने अस्पताल में कराया मेडिकल
कोलगवां के टिकुरिया टोला में छोटे भाई संजय सोंधिया ने बड़े भाई पप्पू सोंधिया का ठेला पलटा दिया, जिसपर दोनों भाइयों में मारपीट हो गई । छोटे भाई संजय ने बड़े भाई पप्पू के सिर में इटा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया । रविवार की दोपहर 3 बजे घायल बड़े भाई पप्पू ने थाने में रिपोर्ट कर दी, जिसपर ने पुलिस घायल पप्पू का मेडिकल कराया और मामले की जांच कर रही है ।