बागेश्वर: बागेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे पर बड़ा हादसा: एनएच चौड़ीकरण में लगी बोलेरो गाड़ी धू-धू कर जली, लोग बाल-बाल बचे
बागेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे पर आज उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी एक बोलेरो गाड़ी अचानक धू-धू कर जलने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी से अचानक धुआँ निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर मे ही जलकर पूरी तरह राख हो गया।