बलौदाबाज़ार: ग्राम बया में बिंझवार समाज द्वारा आयोजित नवाखाई मिलन समारोह में शामिल हुईं विधायक कविता प्राण लहरें
बलौदा बाजार जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम बया में बिंझवार समाज द्वारा आयोजित नवाखाई मिलन समारोह में विधायक कविता प्राण लहरे शामिल हुई। इस अवसर पर mla ने कहा की नवाखाई हमारे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और किसानों के अथक परिश्रम का प्रतीक है। यह त्योहार न केवल नई फसल की खुशियाँ मनाने का अवसर है, बल्कि पारंपरिक एकजुटता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का