बड़ी ख़बर: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति कुमार पारस ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया। #R_D_News #PashupatiKumarParas #TejashwiYadav
Sasaram, Rohtas | Oct 19, 2025 बड़ी ख़बर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता पशुपति कुमार पारस ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा —“हमारे और तेजस्वी जी के बीच राजनीतिक सोच में बहुत फर्क है।” मुकेश सैनी को लेकर बोले —“ऐसे लोग सिर्फ़ व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति करते हैं।” इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है 🔥 #R_D_News #PashupatiKumarParas #TejashwiYadav #MukeshSaini #BiharElections2025 #BiharNews #PoliticalUpdate