पाली: ग्राम बछलापुर निवासी महिला ने ग्राम प्रधान पर आवास बनवाने के नाम पर ₹50,000 धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया
Pali, Lalitpur | Nov 18, 2025 तहसील पाली अंतर्गत ग्राम बादलपुर निवासी महिला ने एसडीएम पाली निशान तिवारी को शिकायत की पत्र देते हुए बताया कि उसे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लवांवित किया गया था। उसने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा उसके आवास को बनवाए जाने का आश्वासन देते हुए उससे धोखाधड़ी कर ग्राम प्रधान द्वारा उसके ₹50000 हड़प लिए गए हैं। पीड़िता ने एसडीएम से न्याय की मांग की।