पताही: पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की उमड़ रही है भीड़, बदलते मौसम के कारण बढ़ी मरीजों की संख्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।मौसम में लगातार परिवर्तन के कारण बुखार, सिरदर्द सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी जा रही है।कई महिला मरीजों से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम परिवर्तन के कारण बुखार, सिर दर्द एवं अन्य कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं।