बालूमाथ: बालूमाथ स्थित गोपाल डीजे वस्त्रालय दुकान के पंखे में लगी आग, सूझबूझ से टली बड़ी घटना
मंगलवार की रात करीब 9 बजे बालूमाथ के थाना चौक के समीप गोपाल डीजे वस्त्रालय में लगी एक पंखे में अचानक आग लग गई। जिससे पंखा धू धू कर जल गया, लेकिन दुकान संचालक और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दुकान में आग लगने से बचा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।दुकान संचालक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व बजाज कंपनी कीवॉल फैन खरीदी थी l