लखीमपुर: सिंगनिया गांव में विशेष समुदाय के लोगों ने ग्रामीण के घर में की तोड़फोड़, विरोध करने पर पीटा, पीड़ित परिवार दहशत में
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिंगनिया गांव में एक ग्रामीण के घर पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। गांव निवासी पीड़ित राजा राम का आरोप है कि उसकी जमीन पर बने घर में विशेष समुदाय के लोगों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर राजा राम व उनकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी।