सिंघवारा: सिंहवाड़ा में विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप, पति और ससुर गिरफ्तार
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी मेन टोला, विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रानी कुमारी के रूप में हुई है। मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति लालबाबू यादव एवं ससुर अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया गया।