जानसठ: भोपा क्षेत्र के बांग गंगा खादर में रेत निकालते हुए एक व्यक्ति लापता, मगरमच्छ द्वारा निगल जाने की आशंका
भोपा के बाणगंगा खादर इलाके में रविवार दोपहर 3:00 के आसपास उस समय हड़कंप मच गया ज़ब क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तो फिर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति चंद्र बोस रोजाना की भांति भैसा बुग्गी की मदद से गंगा से रेत निकाल रहा था अचानक गायब हो गया जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की गंगा में मगरमच्छ 45 वर्षीय चंद्र बोस को खींच कर ले गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल