पहासू नगर पंचायत की तानाशाही के चलते पहासू व्यापारियों ने किया बाजार बंद,व्यापारियों का आरोप है कि नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा मार्केट में पॉलिथीन और अतिक्रमण को लेकर किया जा रहा है व्यापारियों को परेशान चालान के नाम पर हो रही है अवैध उगाही।व्यापारियों का आरोप है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष पति अजमल खां उर्फ छोटे के द्वारा किया जा रहा परेशान।