आहोर: मुख्य सचेतक और सांसद ने सिरे मंदिर तलहटी व गौशाला का पट्टा महंत को सुपुर्द किया
Ahore, Jalor | Sep 27, 2025 राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर के तहत शनिवार शाम 5:00 बजे विधानसभा के मुख्य सचेतक व सांसद ने भेरू नाथ अखाड़े में पहुंचे। वह गंगानाथ महाराज को सिरे मंदिर तलहटी व गौशाला का पट्टा सुपुर्द किया।