घायल पंकज कुमार मिश्रा ने बताया मैं दवा कंपनी में डायरेक्ट हूं भगवानपुर के प्रभात नगर में मेरा मकान है मेरे दरवाजे के सामने बराबर विभूति कुमार नामके व्यक्ति गाड़ी लगा देता है मना किया तो जमकर मारपीट किया रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दिया पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके पहले भी कई बार मारपीट किया है सदर थाना में शिकायत किए थे कोई कार्रवाई नहीं हुई