पाकुड़: पति के सामने महिला का सामूहिक दुष्कर्म,5आरोपी गिरफ्तार,पाकुड़ में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कि खुलासा <nis:link nis:type=tag nis:id=crime nis:value=crime nis:enabled=true nis:link/>
Pakaur, Pakur | Nov 30, 2025 जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ में 28 नवंबर की रात मेला से पति के साथ लौट रही 1 महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। घटना को लेकर लिट्टीपाड़ा थाना कांड सं0 61/2025 दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित SIT टीम त्वरित छापेमारी कर सभी 5अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । जिसका उद्वेदन एसपी ने रविवार 5बजे की ।