नानपारा तहसील परिसर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर तहसील में अधिकारियों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभागार में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया था हमें ऋणी रहना चाहिए।