डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत के पितामाहली गांव के गाड़ियाटांड़ी टोला में आज भी मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है,सुबह खाना बनाते समय नवविवाहिता दात्की पूर्ति लगभग 80 प्रतिशत तक जल गई। एंबुलेंस 108 को बुलाया गया,पर सड़क नहीं होने के कारण चालक गांव तक आने से मजबूर हो गया। इसके बाद परिजनों ने खटिया को डोली का रूप देकर महिला को कंधे पर उठाकर ले जाया गया।