कुटुंबा: रसोइया मोड़ के समीप ऑटो से टकराने के बाद बाइक सवार युवक हाइवा से टकराया, औरंगाबाद जाते समय घटी घटना, चल रहा इलाज
कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया मोड़ के समीप ऑटो से टकराने के बाद बाइक सवार युवक हाइवा से टकरा गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही देवरिया गांव निवासी तुलसी मेहता के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि रोहित पेंटर है और वह पेंटिंग का काम करता है.