इस गलन भरी ठंड में गरीबों को कम्बल वितरित करना पुण्य का काम है। एम एल सी विनीत सिंह ने क्षेत्र के एक हजार गरीबों को कम्बल वितरित किया।अहरौरा क्षेत्र के सुरहां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एमएलसी श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह ने सुरहां, दुर्वासा समेत अन्य गावों के जरूरतमंदों को कंबल बांटा।