कांकेर: सरपंच संघ ने 'रोड में थोड़ी मिलूंगा' बयान पर जताया विरोध, कांकेर जनदर्शन में बढ़ा तनाव, कलेक्टोरेट में आपात बैठक
कांकेर में मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे जनदर्शन के दौरान कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के कथित बयान “रोड में थोड़ी मिलूंगा” को लेकर चारामा सरपंच संघ में भारी नाराजगी देखने को मिली। यह नाराजगी इतनी बढ़ गई कि आक्रोशित सरपंचों की कांकेर एसडीएम अरुण वर्मा से तीखी बहस हो गई। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम को कोतवाली पुलिस बुलानी पड़ी।