खोदावंदपुर: मालपुर गांव की अधेड़ महिला दो दिनों से लापता, परिजन परेशान, सूचना देने वाले को मिलेगा ₹11 हजार का इनाम
फफौत पंचायत के मालपुर गांव से एक अधेड़ महिला गत दो दिनों से अचानक गायब हो गयी, जिससे परिजन काफी परेशान हैं। लापता महिला मालपुर गांव के वार्ड 17 निवासी कैलाश महतो की 51 वर्षीया पत्नी द्रोपती देवी है। शनिवार को शाम करीब चार बजे घटना के संदर्भ में गायब महिला के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरी मां गत दो दिन पूर्व बैंक से रुपये निकालने की बात कहकर निकली थी।