शुक्रवार को 4 बजे फरेंदा विकासखंड के ग्राम सभा मधुकरपुर महदेवा स्थित गौ सदन का तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने संयुक्त निरीक्षण किया।बम भोले मौर्या व उमेश यादव की शिकायत पर जांच हुई, जिसमें भूसा के कम मूल्य में खराब खरीद, ठंड में पुआल-अलाव की कमी, चोकर बेचने व जूट बोरे से ढकने की व्यवस्था न होने जैसे पांच बिंदु उठाए गए थे।