आबापुरा: नापला गांव में स्थित एनपीसीएल में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रभारी सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित एनपीसीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रभारी सचिव नकाते शिव प्रसाद मदन ने बुधवार शाम 5 बजे एनपीसीएल नापला पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभा स्थल, डोम, हेलीपैड, पार्किंग स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।