सिमरी बख्तियारपुर: सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्माण कार्य का डीआरएम ने किया निरीक्षण
पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया और नवनिर्मित बिल्डिंग का जायजा लिया। स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।