बुदनी: बुधनी के नर्मदा घाट पर हादसा, भोपाल से आए दो युवक नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरे को बचाया गया
Budni, Sehore | Oct 20, 2025 भोपाल से नर्मदा स्नान करने आए पाँच युवकों में से एक युवक सूरज विश्वकर्मा (18),पुत्र गोकुल प्रसाद, निवासी बंगलिया भोपाल की डूबने से मौत हो गई। साथी दीपक व राजेश विश्वकर्मा के साथ नहाते समय सूरज गहराई में चला गया था स्थानीय युवक वरुण माझी, दीपक यादव और दीपक मेहरा ने बहादुरी से युवक को बाहर निकाला,लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी युवक की मौत हो गई।