जिला अस्पताल चौराहा के पास ई-रिक्शा में महिला के साथ हुई टप्पेबाजी पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Jan 9, 2026
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत,जिला अस्पताल चौराहा के पास बीते दिनों,ई रिक्शा में एक महिला के साथ हुई,लाखों रुपए के आभूषण की टप्पे बाजी के मामले को लेकर,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बयान दिया है।कि दो लोगों द्वारा,महिला को महिला को अपनी बातों के झांसे में लेकर,घटना को अंजाम दिया गया हैं।जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया है।बाकी की तलाश जारी है।