अनूपपुर: भारतीय किसान संघ ने 17 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
मूसलाधार बारिश के बावजूद भारतीय किसान संघ के बैनर तले अनूपपुर जिले के किसानों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। किसान भारी संख्या में धरना–प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और साफ चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जवाबदेही शासन और प्रशासन की रहेगी।