करेली: खमरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-45 पर अज्ञात वाहन ने साइकिल चालक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
बुधवार की शाम 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग Nh 45 नेशनल हाईवे भोपाल जबलपुर मार्ग खमरिया के समीप अज्ञात बहन ने साइकिल चालक को लोन दिया जिसमें साइकिल चालक की घटना स्तर पर मौत हो गई, वही अज्ञात वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है मृत्यु मुन्ना धानक रामपुर टोला का निवासी बताया जा रहा है