बुढार के श्रीवास्तव तिराहा के पास यातयात पुलिस ने लोगों को जागरूक किया है। और सड़क हादसे में घायल लोगों की जान बचाने लोगों को C.P.R प्रशिक्षण दे कर जागरूक किया है। इस दौरान यातयात सूबेदार प्रियंका शर्मा के साथ उनकी टीम मौजूद रही। यह जानकारी यातयात थाने से रविवार सुबह 5 बजे आई है।