हाथरस: दाऊजी महाराज के मेले में पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान घुसा आवारा सांड, मची भगदड़, कई लोग हुए चोटिल, वीडियो वायरल
सदर क्षेत्र के दाऊजी महाराज के मेले में रविवार रात 10:30 बजे के लगभग पंजाबी दरबार नाइट का कार्यक्रम चल रहा था !जिसमें हरियाणा के कई गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे! इसी बीच में दंगल स्थल की तरफ से एक आवारा सांड तेजी से अंदर घुस आया और उसने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया जिसका वीडियो सोमवार सुबह 9:30 काफी तेज वायरल हो रहा है कुछ लोग इसमें चोटिल भी हुए!