कन्नौज: रमईपुरवा गांव में व्यक्ति पर जानलेवा हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, मामला एसपी ऑफिस पहुंचा
ठठिया थाना के रमईपुरवा गांव में 13 अगस्त को जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही न होने पर परिवार किसान यूनियन के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। घटना में शामिल अरविंद विजय समेत 5 पर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को गंभीर घायल करने का आरोप लगाया। मामले में कार्यवाही न करने का आरोप लगाया गया है।