मसौढ़ी: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Masaurhi, Patna | Sep 14, 2025 रविवार दिनांक 14 सितंबर 2025 को मसूरी थाना क्षेत्र के दहीभट्ट में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति जिसका नाम मनोहर चौधरी पिता कनोरी चौधरी दहीभट्ट मसौढ़ी का रहने वाला उसकी मौत हो गई घटना उसे वक्त घटी जब मनोहर चौधरी अपन धान के खेत में खाद्य छिट रहे थे तभी बारिश तेज हो गई खाद और अपने आप को भिंगने से बचने के लिए एक तार के पेड़ के नीचे छिप गए