कोलेबिरा थाना क्षेत्र के रैसियां पंचायत अंतर्गत ग्राम श्री कोंडेकेरा में रविवार शाम 4 बजे पुलिस ने फरार आरोपी कृष्णा कुमार साहू, पिता अघनु साहू के घर इश्तिहार चस्पा किया। एएसआई हिंदु उरांव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कोलेबिरा थाना कांड संख्या 11/2020, धारा 25(1-ए), 26(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। न्यायालय आदेश पर कार्रवाई की गई।