नारनौल: नारनौल में आज पहुंचेगी शहादत माटी कलश यात्रा, रेजांगला के शहीद जवानों की यादें होंगी ताज़ा, स्वागत की तैयारी
नारनौल शहर में पहुंचने पर पंचायत भवन के पास पीएनबी बैंक के सामने कोर्ट मोड पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह एडवोकेट ने बताया कि यात्रा का बार के वकीलों द्वारा दोपहर करीब 12 बजे स्वागत किया जाएगा। वहीं यादव सभा की ओर से महावीर चौक पर यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा गांव मांदी पहुंचेगी।