बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में गणेश मंगल का घर टूटा, सरकारी मदद की आस
बहरागोड़ा प्रखंड की पारुलिया पंचायत के बड़ापारुलिया गांव निवासी गणेश मंगल और उनका तीन सदस्यीय परिवार आज भी जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर है। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले गणेश को अब तक न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और न ही अबुआ आवास योजना का। बरसात के दिनों में उनकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। झोपड़ी में पानी भर जाने से पूरा पर