मिथिला विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद् की बैठक कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जुबली हॉल में आहूत की गई। बैठक में परिषद् सदस्यों ने सर्व- सम्मति से पटल पर रखें प्रस्तावों की विवेचना के बाद मंजूरी दी। मालूम हो कि इस बैठक के साथ ही सत्र 2026-2027 से विश्वविद्यालय में कई नए कोर्सेज शुरु होंगे। यह जानकारी सोमवार की शाम 6 बजे दी गई।