टेहरोली: खजराहा में गाड़ी चालक के साथ एक व्यक्ति ने की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
थाना क्षेत्र उल्दन के खजराहा में स्कूली गाड़ी चालक रमेश अहिरवार निवासी शिवाजी नगर अपनी गाड़ी से अध्यापकों के खजराहा लेकर आता है | कल मंगलवार को सुबह 11 बजे गाड़ी की सफाई करते समय गांव के की एक व्यक्ति ने आकर जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज कर अपमानित करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है | जिसके कारण पीड़ित ने शिकायत कर न्याय मांगा है |