कुनकुरी तपकरा रोड गड़ाकटा में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में कुंजारा निवासी 47 वर्षीय चंद्रिका यादव की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चंद्रिका गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे।