बरियातु: चपरी गांव में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन हुआ, सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
बारियातू प्रखंड के चपरी गांव में आज रविवार की दोपहर एक बजे से संध्या 4 बजे तक शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शिबला एवं आसपास कि पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस दौरान चर्चा कार्यक्रम में आए वक्ता गणेश सिंह,,सरिता दीदी,उदय यादव,रविंद्र साव,चुमेंदर यादव,सरजू पांडे आदि ने शिव महिमा का गुणगान किया l