रुदौली: सरायपीर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरकारी सुरक्षित भूमि से SDM रुदौली ने हटवाया अवैध कब्जा
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के सरायपीर गांव की है, जहां लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सरकारी सुरक्षित भूमि पर अवैध आक्रमण की शिकायत पर मंगलवार की दोपहर में SDM रुदौली विकासधर दुबे के निर्देश पर तहसील अमला पहुंच गया, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला की अगुवाई में राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर JCB की सहायता से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया है।