उदयपुर धरमजयगढ़: रायगढ़ के 80 किसानों को बिलासपुर के प्रकृति सेवा संस्थान से प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने पहुंचे
बिलासपुर के प्रकृति सेवा संस्थान से प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने पहुंचे थे। जहां पहले दिन बोजिया और कांसाबहाल के 80 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि हल्दी की जैविक खेती करने से फसलों को हाथी से बचाया जा सकता है। धान फसल के बजाय हल्दी की जैविक खेती करें।