रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव में शनिवार को आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है।गांव के राजकुमार यादव, सुरेंद्र यादव, भगवान यादव, ईश्वर यादव, लखन यादव, रामनाथ यादव, रामजन्म यादव एवं रामपरीख यादव का मवेशियों के चारे के लिए रखा गया पुआल अचानक आग की चपेट में आ गया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पुआल के साथ कुटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।