पखांजूर: पखांजूर में पहली बार होने वाली गरवा नाइट्स की तैयारी पूरी, कल शाम से शुरू होगा गरवा प्रोग्राम
परालकोट में पहली बार दुर्गा पूजा और नवरात्रि के उपलक्ष्य में गरवा प्रोग्राम का आयोजन किया गया जहा सैकड़ो की संख्या में लोग आएंगे जिसकी तैयारी आज पूरी कर लिया गया और रिहायसल भी आज किया गया इसका आयोजन युवा वर्ग के लोग कर रहे हैं।