जवाली: जवाली में हुआ ज़ोनल स्तरीय निरंकारी बाल समागम, भिन्न-भिन्न ब्रांच के दर्जनों बच्चों ने लिया हिस्सा
Jawali, Kangra | Sep 14, 2025 रविवार को जवाली में ज़ोनल स्तरीय निरंकारी बाल समागम का आयोजन किया गया. इस बारे दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए निरंकारी मिशन के एक सेवादार ने बताया सद्गुरु माता सुमीक्षा जी महाराज का कहना है बच्चे समाज क़ी, मिशन क़ी ऐसी ढाल हैं जिन्हे जिस ढांचे में ढालोगे उसी ढांचे के बन जायेंगे. कहा बच्चों को अच्छे संस्कार देने के उद्देश्य के लिए निरंकारी मिशन प्रयासरत है.